Sunday 8 November 2015

अनुपम खेर के मार्च में महिला पत्रकार से बदसूलकी (terrorising ) ------ अमर उजाला, नई दिल्‍ली

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं ) 






Being proud Hindu means terrorising anyone  : 




दिल्ली में एनडीटीवी की महिला पत्रकार के साथ अनुपम खेर के मार्च में बदसलूकी की गई है। पत्रकार भैरवी सिंह ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि उन्हें अपशब्द भी कहे गए।

निजी टीवी की पत्रकार ने ट्विट किया कि पहले उन्हें वेश्या कहा गया और अपशब्द कहते हुए धक्का दिया गया। इतना ही नहीं, ये कहते हुए उनका पीछा भी किया गया कि भारतीय रचनात्मक समाज इस मुद्दे पर बंटा हुआ है।

भैरवी ने बदसलूकी करने वाले लोगों को गुंडे करार देते हुए लिखा कि इस घटना ने उन्हें हिला दिया है।

First was called a prostitute, heckled, chased just for saying that the Indian creative world is divided on this issue @AnupamPkher
— Bhairavi Singh (@Bhairavi_NDTV) November 7, 2015

http://delhincr.amarujala.com/feature/delhi-news-ncr/female-journalist-heckled-in-anupam-kher-s-march-hindi-news/

घटना के दौरान उनके चेहरे पर पोस्टर भी फेंका गया और कहा गया कि वे पैसे के लिए काम करने वाली पत्रकार हैं, उन्हें कांग्रेस की टोपी पहन लेनी चाहिए।

अनुपम खेर के मार्च में महिला पत्रकार से हुई इस घटना की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने निंदा की है। दिल्ली के सीएम ने सोशल साइट पर लिखा,� "इस तरह का बुरा बर्ताव हम स्वीकार नहीं करेंगे। मैडम मैं आपकी हिम्मत की दाद देता हूं।"

वहीं भैरवी के मुताबिक उनके साथ इस तरह का बर्ताव शिक्षित लोगों के द्वारा किया गया। जबकि धक्का देने और अपशब्द कहने के बावजूद भी लोगों ने उन्हें झूठी रिपोर्टिंग करने वाली रिपोर्टर कहते हुए दोषी करार दिया।

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने साहित्यकारों और अभिनेताओं के अवॉर्ड वापसी के खिलाफ मार्च फॉर इंडिया के नाम से मार्च निकाला। 

After being heckled, told your fault - you deserved it as you were reporting false things @AnupamPkher @imbhandarkar

— Bhairavi Singh (@Bhairavi_NDTV) November 7, 2015

टीवी पत्रकार भैरवी सिंह ने अनुपम खेर को संबोधित करते हुए कई ट्वीट किए जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं...

Shaken, scared by goons who didn't understand a word of what I said at the March @AnupamPkher

— Bhairavi Singh (@Bhairavi_NDTV) November 7, 2015

I was thrust a poster in my face, told I'm a paid journalist- asked to wear a congress cap @AnupamPkher @imbhandarkar
— Bhairavi Singh (@Bhairavi_NDTV) November 7, 2015

Being proud Hindu means terrorising anyone who says anything @AnupamPkher I was abused, heckled, pushed by educated people and a mob
— Bhairavi Singh (@Bhairavi_NDTV) November 7, 2015

Now of course being terrorised on Twitter as well... @AnupamPkher just for giving my point of view !
— Bhairavi Singh (@Bhairavi_NDTV) November 7, 2015


 संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त यश

No comments:

Post a Comment

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.