Tuesday, 13 May 2025

क्या योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान के दावे की पुष्टि कर रहे हैं ? ------ प्रमोद अग्रवाल, पत्रकार




प्रमोद अग्रवाल, पत्रकार

  · 
क्या योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान के उस दावे की पुष्टि कर रहे हैं जिसमें उसने कहा कि भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का उपयोग किया।
सेना ने किसी भी बयान में ब्रम्होस मिसाइल प्रयोग का दावा नहीं किया है। अति उत्साह और वोट बैंक के लालच में दिए ऐसे बयान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचाते हैं। 
अति उत्साह में हम दुनिया को यह भी बता रहे हैं कि ब्रम्होस मिसाइल का उत्पादन हम कहां कर रहे हैं। दुनिया का कोई भी देश अपने सामरिक महत्व के लोकेशन कभी जाहिर नहीं करता।









स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं ) संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त यश