Showing posts with label भारत विरोध. Show all posts
Showing posts with label भारत विरोध. Show all posts

Monday, 1 June 2020

नेपाल द्वारा भारत के 395 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर दावा

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )
 




एक तरफ नेपाल की संसद अपना संविधान संशोधित करके भारत के क्षेत्र को अपना जतलाने जा रही है और वहाँ के रक्षामंत्री भारतीय सेना की गोरखा ब्रिगेड में असंतोष की बाट जोह रहे हैं वहीं दूसरी ओर यू पी की राजधानी समेत अनेक उत्तरी क्षेत्र के नगरों में असंख्य नेपाली लोग बिखरे पड़े हैं जो चीन का माल तस्करी द्वारा लाकर यहाँ के बाजारों में खपाते रहे हैं। इनमें से कुछ लोग शहर की कालोनियों में चौकीदार बन कर रहते हैं और संबंधित पुलिस थाने के कर्मियों से साठ -गांठ करके अपने काम को अंजाम देते हैं। न केंद्र सरकार ने न प्रदेश सरकार ने इन नेपालियों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कोई कारवाई की है जबकि इन नेपालियों के जरिए देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा नजर आ रहा है ------




 संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त यश