Showing posts with label शोषण. Show all posts
Showing posts with label शोषण. Show all posts

Thursday, 7 March 2013

जनता को सतत जागरूक रहना होगा ---विजय राजबली माथुर

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )








हिंदुस्तान,लखनऊ,दिनांक 07 मार्च,2013 मे प्रकाशित समाचार और इस आलेख से ज्ञात होता है कि,धन के पुजारी अर्थात पूंजीपति/व्यापारी अपने अवैध धंधे के संरक्षण हेतु ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को 'हत्या' तक करके रास्ते से हटा देते हैं तथा उनको सत्ता का भी सहयोग मिल जाता है-चाहे मध्य प्रदेश का भाजपा शासन हो चाहे उत्तर प्रदेश का सपा शासन। 

लेकिन यदि जनता मनसा-वाचा-कर्मणा संगठित हो जाये तो शासन और शोषक व्यापारियों के गठजोड़ को ध्वस्त कर सकती है। इसीलिए सत्ता/व्यापारी /पुजारी सभी मिल कर जनता को विभिन्न जतियों/संप्रदायों और अधर्मों के खांचों मे विभाजित करते रहते हैं जिससी उनका शोषण और लूट अबाध रूप से जारी रह सके। वास्तविक जन-हितैषियों का यह गुरुतर दायित्व है कि वे जनता को इसके प्रति सतत जागरूक करते रहें।

 संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर

Tuesday, 27 November 2012

शोषण की सत्ता मजबूती के लिए

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )


हिंदुस्तान,लखनऊ,26-11-2012


उपरोक्त स्कैन  से स्पष्ट होता है कि जिन्हे आनर किलिंग या खाप पंचायतों की सामंती प्रवृत्ति कहा जाता है वे सब हरकतें समाज मे गैर बराबरी बनाए रखने व शोषण को मजबूत करने की तिकड़म हैं।


संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर