स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )
उत्तर प्रदेश मे भी मतदान के दो चरण सम्पन्न हो चुके हैं और खुशी की बात है कि पहले के मुक़ाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा है। भद्र जनों द्वारा अपने कर्तव्य (मतदान) का पालन न करने के कारण आज राजनीति पर अपराधी और भ्रष्ट लोग हावी हो चुके हैं। चुनाव आयोग के अथक प्रयासों ने जनता मे जागरूकता उत्पन्न कर दी है इसलिए अधिक लोगों ने वोट डाले हैं।
लेकिन हमारे विद्वानों जैसे कविवर सोम ठाकुर साहब और डॉ जितेंद्र रघुवंशी जो इप्टा के राष्ट्रीय महामंत्री हैं लोगों से निवेदन करते हैं कि जनता अपने प्रतिनिधि के तौर पर 'संस्कृति ' प्रेमियों को चुने जिससे संस्कृति की भी रक्षा हो सके। बाकी चरणों के चुनावों मे जहां कहीं भी ऐसे प्रत्याशी हों बुद्धिजीवी लोग उन्हें जिताने का भरसक प्रयास करें तभी यह संभव हो पाएगा।
संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर
30/01/2012 |
29/01/2012 |
उत्तर प्रदेश मे भी मतदान के दो चरण सम्पन्न हो चुके हैं और खुशी की बात है कि पहले के मुक़ाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा है। भद्र जनों द्वारा अपने कर्तव्य (मतदान) का पालन न करने के कारण आज राजनीति पर अपराधी और भ्रष्ट लोग हावी हो चुके हैं। चुनाव आयोग के अथक प्रयासों ने जनता मे जागरूकता उत्पन्न कर दी है इसलिए अधिक लोगों ने वोट डाले हैं।
लेकिन हमारे विद्वानों जैसे कविवर सोम ठाकुर साहब और डॉ जितेंद्र रघुवंशी जो इप्टा के राष्ट्रीय महामंत्री हैं लोगों से निवेदन करते हैं कि जनता अपने प्रतिनिधि के तौर पर 'संस्कृति ' प्रेमियों को चुने जिससे संस्कृति की भी रक्षा हो सके। बाकी चरणों के चुनावों मे जहां कहीं भी ऐसे प्रत्याशी हों बुद्धिजीवी लोग उन्हें जिताने का भरसक प्रयास करें तभी यह संभव हो पाएगा।
संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर
No comments:
Post a Comment
कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.