Tuesday, 13 March 2012

लेखक की साख का बने रहना ज़रूरी

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )


27/12/11--हिंदुस्तान 


वरिष्ठ साहित्यकार गिरिराज किशोर जी के ये विचार हिंदुस्तान,लखनऊ के 27 दिसंबर 2011 के अंक मे छ्पे थे। पहले साहित्यकारों मे उच्च नैतिकता थी और वे सत्ता से सहायता नाही लेना चाहते थे जिस कारण 'निराला'जी की सहायता हेतु महादेवी वर्मा जी की सहायता लेनी पड़ी। व्याकर्णाचार्य किशोरी दास बाजपाई को पुरस्कार देने उनकी सीट पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई खुद गए थे न कि आचार्य जी मंच पर गए थे। आज कुछ लोग सत्ता की चापलूसी करके अपने लिए सहायता और पुरस्कारों का प्रबंध कर रहे है जो साहित्य साधक के लिए अनुचित है।




 संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर

No comments:

Post a Comment

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.