भारतीय जनता पार्टी के चुनाव फंड के लिए पैसा जुटाने के लिए इनकम टैक्स की डिप्टी कमिश्नर पूनम राय और उनके पति भाजपा नेता गणेश मालवीय सहित पांच लोगों को शुक्रवार रात सीबीआई ने दस लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। गणेश मालवीय भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के राष्ट्रीय सहसंयोजक सदस्य, मोदी जी व मप्र के मुख्यमंत्री चौहानजी के करीबी हैंा फेस बुक पर इस लिंक पर देखें वे कैसे साहेब के साथ हैं https://www.facebook.com/ganeshkmalviya?fref=browse_search
एक दशक पहले तक श्री मालवीय एक छोटे से अखबार के पत्रकार थेा एनडीए शासन के दौरान ये एक केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा के पर्सनल स्टाफ में आ गए और वहीं उनकी मुलाकात आईआरएस अफसर पूनम राय से हुई व उनका विवाह हुआा अपने सियासती रसूख के बल पर ही पूनमजी भोपाल में आ गई और वे शहरी के सबसे मलाईदासर सर्किल की अफसर थींा
सीबीआई ने भरत नगर (शाहपुरा) स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी में 2007 बैच की आईआरएस अफसर पूनम के घर पर ही यह कार्रवाई की। जैसे ही मालवीय का कर्मचारी रुपए लेकर घर पहुंचा, सीबीआई टीम ने उसे दबोच लिया। वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के एमपी नगर स्थित दफ्तर से रिश्वत की रकम लेकर आया था। सेंट्रल इंडिया में इनकम टैक्स अधिकारी पर की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। सीबीआई रात 12 बजे तक पूनम से पूछताछ करती रही।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि रामायण कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों को इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बिल्डर ने इसकी शिकायत सीबीआई को की थी।
महिला अफसर के पति गणेश मालवीय ने इसमें मध्यस्थता की और सौदा 18 लाख रुपए में तय किया था। इसकी पहली किस्त 10 लाख रुपए शुक्रवार शाम को एमपी नगर स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के दफ्तर में दी गई थी। सीए और उसका भतीजा जब दफ्तर में यह रकम गिन रहे थे, तभी वहां सीबीआई अधिकारी पहुंच गए। इसी दौरान वहां रिश्वत की रकम लेने के लिए मालवीय के एनजीओ मृत्युंजय का कर्मचारी संजय पहुंचा। सीबीआई अधिकारियों ने खुद को सीए ऑफिस का कर्मचारी बताकर उससे पूछा कि वह रकम कैसे ले जाएगा? संजय ने कहा कि कुछ ही देर में गणेश भैया का फोन आएगा। कुछ देर बाद गणेश ने फोन संजय से रकम लेकर घर आने को कहा। सीबीआई अधिकारियों ने संजय की बाइक पर अपना एक गवाह बिठा दिया। संजय जैसे ही यह रकम लेकर घर पहुंचा, वहां दूसरी टीम ने गणेश को यह रकम लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
https://www.facebook.com/pankaj.chaturvedi2/posts/10202686515197410
No comments:
Post a Comment
कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.