Friday, 10 May 2019

हार की हताशा के साक्षात्कार ------ शत्रुघन सिन्हा

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं ) 





एक अभद्र और अश्लील व्यवहार करना किसी भी पी एम की गरिमा के प्रतिकूल है लेकिन इससे उसकी आसन्न हार की हताशा के संकेत भी मिलते हैं ------

यह एक संविधान विरोधी कृत्य है कि सीधे प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट मांगे जा रहे हैं। संविधान ने संसदीय लोकतन्त्र को स्वीकृती दी है जिसमें निर्वाचित सांसद बहुमत से अपना नेता चुनते हैं जो प्रधानमंत्री बनता है। 
भाजपा और मोदी इस संवैधानिक व्यवस्था को ध्वस्त करके मोदी को पहले ही प्रधानमंत्री घोषित करके वोट मांग रहे हैं । लोकतन्त्र व संविधान की रक्षा के लिए मोदी और भाजपा की अवैधानिक मांग को जनता को ठुकरा देना चाहिए ।




   

बिहार की पटना साहिब सीट से कांग्रेस और महागठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी की भाषा में इतनी गिरावट आ चुकी है कि आज तमाम लोगों के माता-पिता पर बयान देते हैं, किसी को डायन कह देते हैं, किसी स्वर्गवासी को गंदे तरीके से भ्रष्टाचारी कह देते हैं. यह उनकी हताशा का परिचायक है.'

   

https://khabar.ndtv.com/video/show/news/shatrughan-sinha-said-pm-modi-language-is-a-sign-of-frustration-514791



संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त यश

No comments:

Post a Comment

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.