स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''यह शख्स जो एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, एक संवैधानिक पद पर हैं, आतंकियों से कह रहे हैं कि जो भ्रष्ट नेता हैं उसे मार डालो. ऐसे शख्स को गैरकानूनी हत्याओं और कंगारू अदालतों के बारे में बात करने से पहले पता होना चाहिए कि उनके बारे में दिल्ली में क्या राय है.''
(वह ऐसे ही बोलते रहे हैं । 23 जनवरी को मनाए जाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मेरठ के कार्यक्रम में बोलते हुये प्रतिवर्ष वह कहते थे --- ' अब तक के तीनों प्रधानमंत्रियों पर नेताजी की उपेक्षा के लिए मुकदमा चलाना चाहिए । ' मतलब नेहरू, शास्त्री और इंदिरा गांधी पर। एक वर्ष आयोजकों ने ललिता शास्त्री जी को भी बुला लिया था उनके सामने सिर्फ नेहरू जी व इन्दिरा जी का नाम लिया और ललिता जी को माताजी कह कर संबोधित किया था। फिर अगले वर्ष से तीनों प्रधानमंत्रियों का नाम लेने लगे।)
संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त यश
21-07-2019 |
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''यह शख्स जो एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, एक संवैधानिक पद पर हैं, आतंकियों से कह रहे हैं कि जो भ्रष्ट नेता हैं उसे मार डालो. ऐसे शख्स को गैरकानूनी हत्याओं और कंगारू अदालतों के बारे में बात करने से पहले पता होना चाहिए कि उनके बारे में दिल्ली में क्या राय है.''
(वह ऐसे ही बोलते रहे हैं । 23 जनवरी को मनाए जाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मेरठ के कार्यक्रम में बोलते हुये प्रतिवर्ष वह कहते थे --- ' अब तक के तीनों प्रधानमंत्रियों पर नेताजी की उपेक्षा के लिए मुकदमा चलाना चाहिए । ' मतलब नेहरू, शास्त्री और इंदिरा गांधी पर। एक वर्ष आयोजकों ने ललिता शास्त्री जी को भी बुला लिया था उनके सामने सिर्फ नेहरू जी व इन्दिरा जी का नाम लिया और ललिता जी को माताजी कह कर संबोधित किया था। फिर अगले वर्ष से तीनों प्रधानमंत्रियों का नाम लेने लगे।)
संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त यश
No comments:
Post a Comment
कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.