हिंदुस्तान लाईव से प्राप्त समाचार:07-07-2013
महाबोधि मंदिर में नौ धमाके, दो घायल,CISF सुरक्षा की मांग विस्फोट करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई: नीतीश विस्फोट करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई: नीतीश विस्फोट करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई: नीतीश पीएम ने की महाबोधि में आतंकी हमले की निंदा अमेरिका में विमान हादसा, तीन भारतीय थे सवार महाबोधि मंदिर में नौ धमाके, दो घायल,CISF सुरक्षा की मांग भाजपा ने हेडली का बयान सार्वजनिक करने की मांग की राघवजी की सीडी बनाने वाले भाजपा नेता निलंबित नाइजीरिया में स्कूल हमले में 42 छात्र मारे गए
23 जूलाई से 21 अगस्त 2013 तक के संबंध में वर्णन देखिये:
संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर
महाबोधि मंदिर में नौ धमाके, दो घायल,CISF सुरक्षा की मांग विस्फोट करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई: नीतीश विस्फोट करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई: नीतीश विस्फोट करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई: नीतीश पीएम ने की महाबोधि में आतंकी हमले की निंदा अमेरिका में विमान हादसा, तीन भारतीय थे सवार महाबोधि मंदिर में नौ धमाके, दो घायल,CISF सुरक्षा की मांग भाजपा ने हेडली का बयान सार्वजनिक करने की मांग की राघवजी की सीडी बनाने वाले भाजपा नेता निलंबित नाइजीरिया में स्कूल हमले में 42 छात्र मारे गए
धमाकों से दहला बिहार
बिहार के बोध गया में स्थित महाबोधि मंदिर में रविवार सुबह सिलसिलेवार नौ बम धमाके हुए जिसमें दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर के लिए सीआईएसएफ सुरक्षा की मांग की। 02:52 PM
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एशियाना एयरलाइंस के विमान में तीन भारतीय सवार थे। इस हादसे में दो की मौत हो गई और 180 से ज्यादा घायल हो गए। 02:05 PM
जब हमने निम्नांकित पोस्ट दिया था तो उस पर विभिन्न फेसबुक ग्रुप्स में एवं हमारे ब्लाग पर एक काबिल-ए-आजम ने टिप्पणी दी थी कि यह गफलत फैलाने वाला पोस्ट है। क्या हिंदुस्तान द्वारा दिया गया समाचार विवरण उसकी पुष्टि करता है या गफलत फैलाने की?इस प्रकार के धृष्ट लोग वस्तुतः विश्व शांति के शत्रु हैं।
आइये पोंगापंथी ढोंगियों एवं स्वम्भू मार्क्स वादी विद्वानों की परवाह किए बगैर ---http://krantiswar.blogspot.in/2013/06/blog-post_27.htmlइन संकेतों पर विचार करें जो 'चंड-मार्तण्ड निर्णयसागर' पंचांग के पृष्ठ 36 से 39 पर प्रकाशित हैं। यह पंचांग दिसंबर 2012 में ही मैंने खरीद लिया था जिससे यह अनुमान लगाना सहज है कि कितना पहले ही इन ज्योतिषयों ने गणना द्वारा ज्ञात करके सार्वजनिक कर दिया था।( फिर भी फूहड़ किस्म के लोग प्रगतिशीलता/साम्यवाद की आड़ लेकर शोषकों-उतपीडकों को लाभ पहुंचाने हेतु 'ज्योतिष' की आलोचना करते नहीं थकते हैं। कभी 'ज्योतिष एक मीठा जहर' लेख लिख कर IBN7 का कारिंदा ब्लागर लोगों को गुमराह करता है तो कभी 'डायचे वेले' से पुरुसकृत वैज्ञानिक ब्लागर 'ज्योतिष' पर आग उगलता है और साम्यवादी विद्वान का चोला ओढ़े 'डायचे वेले' का पुराना कारिंदा उसी स्वर में अलग राग तांनता है। )
"चलन कलन रवि भौम का,लक्षण कष्ट निवेश ।
यान खान घटना विविध,ऋतु विषम संदेश। ।
युति योग मंगल रवि,राजतंत्र अधिभार।
मद सत्ता धारक सभी,तंत्र लोक अभिसार। ।
............................................................
चार पाँच ग्रह का बने,युति चार -गतिचार ।
वर्षा अथवा द्वंद से,आंदोलित संसार। । "
यह स्थिति 24 जून 2013 से 22 जूलाई 2013 के लिए घोषित की हुई है।
========
23 जूलाई से 21 अगस्त 2013 तक के संबंध में वर्णन देखिये:
"अमा पूर्णिमा भौमवती,सुखद नहीं प्रतिचार ।
ऋतु कोप की आमना,पशु जन कष्ट निहार। ।
क्रूर वार तेजी करें,मावस भौम कुसंग।
मंदी से तेजी बने, वस्तु विविध प्रसंग। । "
इस माह में 06 अगस्त -मंगलवार को
अमावस्या तथा 20 अगस्त 2013 -मंगलवार को रक्षा बंधन की पूर्णिमा है। बुधवार
21 अगस्त को सूर्योदय प्रातः 06-17 पर और पूर्णिमा की समाप्ती 07-14 पर है
किन्तु ढ़ोंगी-पाखंडी 'दान-पुण्य'के नाम पर बुधवार को अपनी कमाई की खातिर
पूर्णिमा मनाने को कहेंगे तो क्या ग्रहों की चाल को भी थाम सकेंगे?
12 अगस्त 2013 को पंचमी/षष्ठी रहेंगी। उदय तिथि की षष्ठी का क्षय है। परिणाम जानिए :
"शुक्ल पक्ष श्रावण कभी, किसी तिथि का नाश।
शासी नेता आपदा,भावी तीनों मास। । "
अर्थात यह स्थिति 20 नवंबर 2013 तक के लिए बहुत पहले ही घोषित की जा चुकी है।
संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर
No comments:
Post a Comment
कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.