Wednesday, 1 August 2012

गोपाल कृष्ण गांधी जी के विचार

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )

Hindustan-30/07/2012 

उपरोक्त लेख मे गांधी जी ने स्पष्ट कहा है कि निवेशकों के साथ सरकार के खड़े होने से मामला फ़ौजदारी हो गया है, अर्थात हिंसा और जनसंहार के लिए जिम्मेदार सरकार और निवेशक ही हैं ऐसा पूर्व राज्यपाल महोदय भी मान रहे हैं। ऐसे मे निवेशकों-विशेषकर विदेशी कारपोरेट के समर्थन मे अन्ना आंदोलन क्या हुआ ?हिंसा और प्रति हिंसा को बढ़ाने वाला ही तो। युवा शक्ति की ऊर्जा नष्ट करके उनका भविष्य चौपट करने वाले अन्ना गैंग की जितनी भर्तस्ना की जाए कम है। 

 संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर

No comments:

Post a Comment

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.