Saturday 13 January 2018

डी राजा कम्युनिस्ट सांसद का जस्टिस चेलमेश्वर से मिलना सर्वथा उचित ------ अरविंद राज स्वरूप

Arvind Raj Swarup Cpi
डी राजा कम्युनिस्ट पार्टी नेता एवं सांसद का जस्टिस चेलमेश्वर से मिलना सर्वथा उचित था।
सीनियर मोस्ट जज को ये कहना पड़ रहा है कि जनवाद खतरे में पड़ सकता है।
उनोहने स्थितियां बताते हुए यह भी कहा कि राष्ट्र के प्रति जो उनका कर्तव्य और कर्ज है वो उसको चुकता कर रहें है।
यह सुन कर जनवाद चाहने वालों को चिंतित होना स्वाभाविक है।
मोदी सरकार बनने के बाद से जनवादी प्रक्रियाओं पर आघात किया गया है।
जस्टिस लोया की मौत और उनके समक्ष सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम भी आया है उसका भी एक महत्वपूर्ण प्रकरण है।
जजों द्वारा उठाये गए सवालों पर निश्चय ही राष्ट्र का ध्यान आकर्षित होना चाहिए और जस्टिस लोया की मौत का मसला समुचित सीनियर जजों की अदालत की देख रेख में हल होना चाहिए।
बेजेपी वाले तो जजों की प्रेस कांफ्रेस के विरुद्ध ही विलाप करते रहंगे।
स्मरण रहे जर्मनी में हिटलर वोट से ही आया था।
आरएसएस बेजेपी का फलसफा हिटलर वादी सोच के करीब है।
इनका एक मंत्री हेगड़े देश के संविधान
को ही बदल देना चाहता है।
प्रश्न बेहद गंभीर है।
राष्ट्र को शुक्र गुज़ार होना चाहिए जजों का।
हम उम्मीद करतें हैं सुप्रीम कोर्ट अपनें विवेक से सवालों को हल कर लेगी पर राष्ट्र को सचेत ही रहना है।
https://www.facebook.com/arvindrajswarup.cpi/posts/2024343047783823

No comments:

Post a Comment

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.