स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )
16 अप्रैल 2013 को गांधीवादी विचारक महोदय ने 'आधार कार्ड' की कमजोर 'नींव'का विस्तृत वर्णन दिया था और 28 अप्रैल को वित्तमंत्री ने अनुदार प्रधानमंत्री के इशारे पर आदेश जारी कर दिया कि,जिनके आधार कार्ड बैंक से सम्बद्ध नहीं हैं उनको गैस सबसीडी नहीं मिलेगी और बाज़ार भाव पर लगभग हज़ार रुपयों मे एक गैस सिलेन्डर लेना होगा। एक अरब 21 करोड़ से अधिक आबादी 2011 की जन गणना के वक्त थी जो अब और अधिक ही होगी। इस प्रकार कुल 80 लाख लोगों को छोड़ कर शेष समस्त जनता को मंहगाई की भट्टी में झोंक कर जलाने का इरादा है भ्रष्ट केंद्र सरकार का। जनता को अभी से कमर कस कर तैयार रहना चाहिए गैर कांग्रेस/गैर भाजपा सरकार अगले चुनावों द्वारा केंद्र में बनवाने हेतु अन्यथा देश को गृह-युद्ध का सामना करना पड़ सकता है।
संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर
16 अप्रैल 2013 को गांधीवादी विचारक महोदय ने 'आधार कार्ड' की कमजोर 'नींव'का विस्तृत वर्णन दिया था और 28 अप्रैल को वित्तमंत्री ने अनुदार प्रधानमंत्री के इशारे पर आदेश जारी कर दिया कि,जिनके आधार कार्ड बैंक से सम्बद्ध नहीं हैं उनको गैस सबसीडी नहीं मिलेगी और बाज़ार भाव पर लगभग हज़ार रुपयों मे एक गैस सिलेन्डर लेना होगा। एक अरब 21 करोड़ से अधिक आबादी 2011 की जन गणना के वक्त थी जो अब और अधिक ही होगी। इस प्रकार कुल 80 लाख लोगों को छोड़ कर शेष समस्त जनता को मंहगाई की भट्टी में झोंक कर जलाने का इरादा है भ्रष्ट केंद्र सरकार का। जनता को अभी से कमर कस कर तैयार रहना चाहिए गैर कांग्रेस/गैर भाजपा सरकार अगले चुनावों द्वारा केंद्र में बनवाने हेतु अन्यथा देश को गृह-युद्ध का सामना करना पड़ सकता है।
संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर
No comments:
Post a Comment
कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.