Mohan Shrotriya shared Nishtha Sharma's photo.
मेरी दोहिती निष्ठा, जिसकी कविता को बहुत सराहा था, आप में से अधिकांश मित्रों ने.
Nishtha Sharma
मेरी दोहिती निष्ठा ने बंगलोर से भेजी यह शुभकामना-कविता, अपने नाना के जन्मदिन पर. चौदह बरस की निष्ठा नवीं कक्षा में पढ़ती है, डीपीएस, बंगलोर में. वह टेग नहीं कर पाई तो उसने मेल का सहारा लिया.
"The sixth of December
A very special day
As a very special person
Was born on this day
there is joy in our hearts
And smiles on our faces
Wishes on Facebook
From many different places
Happy birthday dear nana
May all your wishes come true
And this day be amazing
And as special as you."
========================================================================Happy birthday dear nana
May all your wishes come true
And this day be amazing
And as special as you."
डॉ श्रोत्रिय के अनुसार निष्ठा 14 वर्ष की अर्थात उसका जन्म 1998 में हुआ लेकिन खुद निष्ठा ने अपना जन्म वर्ष फेसबुक पर 1995 घोषित किया हुआ है।
अर्थात डॉ श्रोत्रिय सफ़ेद झूठ बोल रहे हैं। उनका दावा है कि वह साम्यवाद के शिक्षक भी रहे हैं। उनके झूठ के आधार पर प्रशिक्षित उनके शिष्य निश्चय ही साम्यवाद का प्रचार-प्रसार करने मे विफल रहे हैं। इसी कारण ये लोग वास्तविक धर्म='सत्य,अहिंसा (मनसा,वाचा,कर्मणा),अस्तेय,अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य' का विरोध करके ढोंग-पाखंड-आडंबर को धर्म की संज्ञा देकर 'शोषण-उत्पीड़न'को परिपुष्ट करते हैं।
संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर
No comments:
Post a Comment
कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.