Saturday, 12 January 2013

'भ्रष्ट जर्जर पूंजीवादी' संस्कृति का खुलासा ---विजय राजबली माथुर

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )





हमारे भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित जागरुक साथिओ की आज अखबारों में खबर और फोटो छापी है और लिखा है की इन्होने पकिस्तान को घर में बैठ कर चेतावनी भी दी है |आज कुछ अखबार नयी दुनिया में यह फोटो भी छापी है जिसमे भाजपा के नेताओं ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ राज्योत्सव के कार्यक्रमों में अपने निकृष्ट कर्मो के लिए पुरस्कार लेती आमदुला ,डौंडी कन्या आश्रम की अधीक्षिका अनिता ठाकुर है |भारतीय जनता पार्टी और संघ के नेताओ और नीतिओ की खासियत यही है की ये लोग अफवाह उड़ाने ,मुद्दे भड़काने और अपने ऊपर लगे आरोपों को दबाने और आम आदमी का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते है चाहे वो स्थानीय स्थर पर हो या राष्ट्रीय स्तर पर |कंदर ,डौंडी के साथ ही आने वाले दिनों में पुरे राज्य के आश्रम और केंद्र जिनमे बहुत से भाजपा के समर्थित लोगो के स्वयंसेवी संस्थाओ के द्वारा संचालित होती है उनकी कारगुजारिओ को दबाने के ऐसे बहुत से प्रयास जारी है |
======================
 
उपरोक्त स्कैन कटिंग एवं फेसबुक नोट यह सोचने पर बाध्य करता है कि,भारतीय संस्कृति-भारतीय संस्कृति का राग अलापने वाली पार्टी के शासन मे सरकारी विद्यालय के सरकारी छात्रावास मे हुये जिन कारनामों का खुलासा हुआ है उनको पढ़ सुन कर कौन कहेगा कि यही भारतीय संस्कृति है?वस्तुतः उस शासक पार्टी का प्रेरक RSS है जिसका वास्तविक अर्थ ही है-'रियूमर स्पीचुएटेड सोसाईटी'। अर्थात अफवाहे फैलाना ही उनका मुख्य कार्य है और वही उनका मूल उद्देश्य भी है। 
 
16 दिसंबर के वीभत्स कांड पर घड़ियाली आँसू बहाने वाले RSS/भाजपा के अपने शासित राज्य मे सरकारी संरक्षण मे हुये घृणित एवं निंदनीय जघन्य कुकृत्य की जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है। जनता को अब तो समझ लेना चाहिए कि भारत के स्वतन्त्रता आंदोलन को कमजोर करने हेतु ही सांप्रदायिक RSS व मुस्लिम लीग का गठन ब्रिटिश साम्राज्यवादियों ने अपने शासन को और अधिक समय तक बनाए रखने हेतु करवाया था। आज भी पाकिस्तान और भारत तथा बांग्लादेश मे भी ऐसे तत्व साम्राज्यवाद के हितों के संरक्षणार्थ फिरकापरस्त बयानबाजी और हरकतें करते रह कर जनता को भटकाते आ रहे हैं। 
 
अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहते हुये जनता को ऐसे सभी तत्वों को जड़-मूल से ठुकरा देना चाहिए। 
 


 संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर

No comments:

Post a Comment

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.