Thursday, 1 December 2011

वालमार्ट का विरोध क्यों ?

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )





तमाम लोग आज वालमार्ट के विरोध मे खड़े हैं उनमे भाजपा भी शामिल है जबकि भाजपाई प्रधानमंत्री ए बी बाजपाई ने ही वालमार्ट को भारत आने का न्यौता दिया था। लेकिन यू पी ए -1 को भाकपा एवं बामपंथियों का समर्थन होने के कारण यह प्रक्रिया थम गई थी। अब 'मुक्त' मनमोहन सिंह ने बाजपाई जी की अधूरी तमन्ना को परवान चढ़ाया है। कुछ पत्रकार वालमार्ट का स्वागत कर रहे हैं। वे आम जनता से कटे होने के कारण उसके दुख-दर्द को समझने मे असमर्थ हैं। कोई भी विवेक् शील  राष्ट्र-भक्त 'वालमार्ट' जैसी अमेरिकन धूर्त कंपनी के भारत आगमन का समर्थन नहीं कर सकता ,हम भी उसका पुरजोर विरोध करते हैं।

 संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर

No comments:

Post a Comment

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.