Wednesday 18 May 2016

नई सोच और किसानोन्मुखी राजनीति का आह्वान करती किसान जागरण यात्रा लखनऊ में 20 मई को पहुंचेगी

किसान जनजागरण यात्रा बाराबंकी में आ पहुँची है 18मई को  बोलते किसान सभा के नेता अतुल कुमार अंजान

उत्तर-प्रदेश किसान सभा ने पूरे प्रदेश में 11 अप्रैल 2016 से किसान जागरण यात्रा प्रारम्भ की है। यह अभियान नई सोच और किसानोन्मुखी राजनीति पैदा करने का है। किसानों,मजदूरों,दस्तकारों को संगठित कर देश एवं प्रदेश की राजनीति को किसानोन्मुखी बनाने की दिशा में यह सशक्त हस्तक्षेप है ताकि देश की दौलत का मुंसिफ़ाना तस्कीम हो सके और देश बहुराष्ट्रीय कंपनियों,शेयर बाजार के सट्टेबाज खिलाड़ियों,भ्रष्ट राजनेताओं,कुटिल अफसरशाहों-ठेकेदारों के चंगुल से मुक्त हो सके। देश के किसानों के सर्वमान्य नेता,स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वामी सहजानन्द के जन्म स्थल गाजीपुर से यह अभियान शुरू किया गया है जो 20 मई को लखनऊ में विशाल किसान महापंचायत में तब्दील हो जायेगा और इस महापंचायत में उत्तर प्रदेश के सभी प्रभावी किसान संगठनों के नेतृत्व के अतिरिक्त अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव और साथी अतुल कुमार अनजान की उल्लेखनीय उपस्थिति रहेगी।

आइये इस किसान जागरण यात्रा में आप अपना सक्रिय सहयोग और समर्थन दें। आज़ादी के बाद कुटिल राजनीतिक चालाकियों के कारण हाशिये पर डाल दिये गाँव और किसान को संगठित कर इस देश की मुख्य राजीनीतिक और आर्थिक धारा में शामिल करने के इस महाभियान में आप सक्रिय हिस्सेदारी निभाएँ जो आज़ादी के सिपाहियों और शहीदों का एक मात्र सपना रहा है। 

जनता के स्नेह और सहयोग की तलबगार :
उत्तर प्रदेश किसानसभा 
(इम्तियाज़ बेग, प्रदेश अध्यक्ष )  एवं  (राजेन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव ) 



किसान जनजागरण यात्रा मझपुरवा बाराबंकी में  18 मई को बोलते उतर प्रदेश किसान सभा के महामंत्री राजेंद्र यादव पुर्व विधायक

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=286378001702161&id=100009898902813

https://www.facebook.com/groups/794417660591110/permalink/1189824187717120/


No comments:

Post a Comment

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.