Wednesday 4 January 2017

पेटीएम का असली खेल ------ गिरीश मालवीय


Girish Malviya
04-01-2017 

पेटीएम ने गजब की चाल चली है, जो आप जानकर हैरान रह जायेंगे..........
पेटीएम का पेमेंट बैंक लांच कर दिया है जो अगले महीने से अस्तित्व मे आ जायेगा अब उसका पूरा जोर इस बात पर है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बड़ी से बड़ी मात्रा मे बैंक अकाउंट से निकाल कर पेटीएम वॉलेट मे डाल लें, और इसके लिए वह हर खरीद पर कैशबैक ऑफर कर रहा है, और लोग बिना सोचे समझे अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकाल कर पेटीएम मे डाल रहे है .........
पेटीएम का सबसे बड़ा कैच यह है कि आप बहुत आसानी से अपना पैसा उसके वॉलेट मे डाल सकते है लेकिन वही पैसा जब आप पेटीएम से निकाल कर अपने खाते मे वापस डालना चाहते है आपको 4% अलग से देना पड़ता है और मिनिमम 5 से 7 दिन लगते है........
पेटीएम ने भी बाजार मे जोरशोर से मार्केटिंग कर के हर छोटे बड़े व्यापारी और स्मार्टफोन के जरिये अपनी पकड़ मजबूत कर ली है
अब असली खेल समझिये..........
पेटीएम यह घोषणा पहले ही कर चुका है कि अगर यूजर ने 21 दिसंबर 2016 तक कंपनी से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की, तो यूजर का मौजूदा पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पेमेंट बैंक में बदल दिया जाएया। साथ ही अगर यूजर पेटीएम वॉलेट का ही चुनाव करता है तो उन्हें कंपनी को एक ई-मेल के जरिए इस बात की जानकारी देनी होगी क़ि जो लोग ई मेल नहीं कर पाएंगे उनका पैसा ऑटोमेटिक तरीके से पेमेंट बैंक के पास शिफ्ट हो जायेगा...............
यानी पेटीएम एक झटके मे वह सारा पैसा अपने पेमेंट बैंक मे ट्रांसफर कर लेगा और देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक बन जायेगा जिस के पास सबसे अधिक पैसा होगा सबसे अधिक उपभोक्ता और सेवा प्रदाताओं का नेटवर्क होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात........ जिसमे चीन की कंपनी one 97 कॉम्युनिकेशन 49 फीसदी की पार्टनर होगी...................

 एक कमाल की जानकारी इसमें बताना रह गयी है कि विजय शेखर शर्मा ने अपने पेटीएम वॉलेट के मात्र 1 प्रतिशत शेयर बेच कर ही, पेटीएम बैंक के 51 प्रतिशत शेयर खरीद लिए है । 
Girish Malviya
https://www.facebook.com/girish.malviya.16/posts/1376388839059427

1 comment:

  1. जाने कब भेड़चाल से बाहर निकलेगे हम लोग ...
    एक जरुरी पोस्ट ...

    ReplyDelete

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.