Friday 30 December 2011

लोकपाल-(दूसरे ब्लॉग मे )

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )

27/12/2011-Hindustan


29/12/2011

29/12/2011



Vijai Mathur वस्तुतः जिस अमेरिकी समर्थन पर अन्ना आंदोलन चला था वह इस देश की जनता के कारण अब CIA के परामर्श पर हट गया है। ISCON के संस्थापक की 'गीता' पर व्याख्या पर रूसी सरकार द्वारा प्रतिबंध की याचिका खारिज करने की कीमत CIAने अन्ना से समर्थन हटा कर चुकाई। उस व्याख्या को जो श्री कृष्ण के उपदेशों के प्रतिकूल हैं भाजपा के साथ सपा और राजद ने भी समर्थन देकर इस फैसले की झलक पहले ही दे दी थी। 

लोकायुक्तों से परेशान भाजपा और बसपा नहीं चाहती थीं कि,संवैधानिक लोकपाल के अधीन लोकयुक्त आयें ,सपा और राजद भी पहले से त्रस्त थे। इसी लिए सभी रूसी अदालत मे चले विवाद पर यह जाने बगैर एकजुट रहे कि,ISCON वाली व्याख्या तो है ही गलत। ISCON वस्तुतः CIA का ही सहयोगी है। यह भी अन्ना की हार नहीं हमारी आंतरिक राजनीति मे अमेरिकी घुसपैठ की ही जीत है।





 संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर

1 comment:

  1. बहुत सुंदर प्रस्तुती बेहतरीन लेख ,.....
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए..

    नई पोस्ट --"काव्यान्जलि"--"नये साल की खुशी मनाएं"--click करे...

    ReplyDelete

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.