Wednesday, 13 June 2012

मंत्री जी आप आरोप न लगाएँ -आप तो कारवाई कर सकते हैं?

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )

हिंदुस्तान,लखनऊ,11 जून 2012

दैनिक भास्कर,10 जून 2012

पी एम कार्यालय के मंत्री जी ने अन्ना टीम का जवाब दे दिया और परवासी मंत्री जी ने उन पर अमेरिकी कारपोरेट कंपनियों से मिल कर भारत की राजनीति को अस्थिर करने का आरोप लगा दिया। एस एंड पी ने भी भारत की अंदरूनी राजनीति पर कटाक्ष किया है जिसको वित्त मंत्री जी ने खारिज कर दिया है। अभी 07 जून को वित्त मंत्रालय मे अग्निकांड हो गया जिसमे महत्वपूर्ण रिकार्ड जल गए हैं। 10 जून को यह रिपोर्ट छ्पी है कि रांची से 25 किलोमीटर दूर एक गाँव मे महिलाओं को बैलों के स्थान पर जोता गया है। रांची के एक आई ए एस आफ़ीसर जो वित्त मंत्रालय मे डेपुटेशन पर कर्नाटक से आए हैं जो 2009 के संसदीय चुनावों मे पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह जी से टकरा कर सुर्खियों मे आए थे। 11 मई को स्कूली बच्चों का जो ट्रूप अमेरिका गया था उसमे इन अधिकारी महोदय की बेटी भी शामिल थी। ये बच्चे अमेरिकी परिवारों मे ठहरे थे और बदले मे वहाँ के बच्चे इन्हीं के परिवारों मे ठहरेंगे। यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान गोपनीय सूचनाओं के भी प्रदान के अवसर उपस्थित कर सकता है और इस प्रकार के अग्ङ्कांडोन मे और वृद्धि हो सकती है। इन अधिकारी महोदय के रांची के पैतृक निवास पर शानदार पार्टी होने जा रही है लेकिन उन्हें पास के गाँव की  चित्र मे प्रदर्शित वह दुर्दशा नहीं दीख पा रही है।

केंद्र सरकार के मंत्री गण अखबारों मे बयान जारी करने की बजाए खुद कारवाई क्यों नहीं करते?भिंडरावाला को पहले इंदिरा जी ने बढ़ाया और जब वह भस्मासुर बन गया तो उसे खत्म कराया। उसी प्रकार मनमोहन जी ने पहले अन्ना की आव-भगत की,पुष्प गुच्छ भेजे अब जब वह भस्मासुर बन कर उनके पीछे दौड़े तो अब उनका खंडन करवा रहे हैं। DIRके तहत अन्ना और उनकी टीम के विरुद्ध कारवाई किया जाना ही समय की मांग है अन्यथा भिंडरावाला कांड न दोहरा जाये?

संकलन-विजय माथुर, फौर्मैटिंग-यशवन्त माथुर

No comments:

Post a Comment

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.