Wednesday 6 May 2015

भारतीय परिप्रेक्ष्‍य को अनदेखा कर दूसरे देशोँ के आधार पर क्राँति जैसी कोई चीज सँभव नहीँ.........Ramendra Jenwar

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )



क्‍या हमारे वामपँथी मित्र इस पर कुछ जानकारी दे सकते हैँ -
1 - लोकताँत्रिक व्‍यवस्‍था की सँसदीय राजनीतिक प्रणाली को स्‍वीकार कर उसमेँ भागीदार बनने के बाद सर्वहारा वर्ग की सशस्‍त्र क्राँति के द्वारा व्‍यवस्‍था परिवर्तन और सर्वहारा वर्ग की तानाशाही के बारे मैं इस स्‍थिति मेँ उनकी पार्टी ( पार्टियोँ ) की क्‍या सोच है ?
2 - भारत मेँ वामपँथी पार्टी ( पार्टियाँ ) किसको सर्वहारा मान रही हैँ और प्रशिक्षित कर हरावल दस्‍ते के रूप मेँ तैयार कर रही हैँ ??
3 - या क्‍या वामपँथी पार्टी ( पार्टियोँ ) ने सैद्धाँतिक रूप से यह सुनिश्‍चित कर लिया है कि लोकताँत्रिक व्‍यवस्‍तथा मेँ चुनावोँ के जरिये ही सँसद और विधानसभाओँ मेँ बहुमत हासिल कर ही क्राँति को सँपन्‍न माना जाएगा और क्‍या यह माक्‍र्सवादी - लेनिन वादी क्राँति की अवधारणा के अनुरूप है ???
4 - अँत मेँ एक खास सवाल....भारत मेँ वामपँथी पार्टी ( पार्टियाँ ) इनमेँ से सर्वहारा वर्ग किसे मानती हैँ -
* औद्योगिक मजदूर
* औद्योगिक मजदूर + खेत मजदूर
* किसान ( सँदर्भ चीन मैं माओ के नेतृत्‍व वाली क्राँति 1949 )
* दलित वर्ग ( खास भारतीय परिप्रेक्ष्‍य )
वामपँथी मित्र अपनी पार्टी की सोच और नीति के आधार पर जवाब देँ अ-वामपँथी या निवर्तमान वामपँथी मित्र भी टिप्‍पणी कर सकते है...
Like · Comment · 
  • Ramendra Jenwar and 21 others like this.
  • Shachindra Trivedi aap ko samjhaana bekaar hai. itni der me ve 15 aadmi ko kraantikaari bana denge
  • Sudhir Ojha aise sawalon ke jabab pane ke liye aapko party journal padhna chahiye.
  • Ramendra Jenwar ओझा जी बहुत जानकारी जर्नल्‍स मेँ भी नहीँ मिलती और अगर उस विचार के मित्रोँ से पूछा जाए तोउनकी सोच भी पता चलती है बाकी यह तो हर सवाल का जवाब हो सकता है कि अमुक किताब/पत्रिका पढ लीजिए...चलिए आप उस जर्नल का नाम और अँक ही बता दीजिए जिसमेँ यह सब जानकारी मिल जाए । और अगर अपना दिमाग पार्टी आफिस मेँ जमाकर लाल किताब लेकर निकलते हैँ...परिपेक्ष्‍य के अनुसार सोच विचार कर अपनी राय नहीँ बनाते तो उनसे बात करना ही बेकार है...
    Like · Reply · 3 · Yesterday at 1:39pm · Edited
  • Ramendra Jenwar त्रिवेदी जी इतनी तेजी से कार्यकर्ता बना रहे हैँ तब तो 2019 मेँ क्राँति पक्‍की है...इतनी तेजी से तो मिसकाल वाले भी नहीँ बना रहे होँगे...उन्‍ही के नक्‍शेकदम पर हैँ क्‍या ?
  • Sudhir Ojha www.cpim.org ke about us me party program section pe ek nazar mar lijiye aapke sare sawal ke answer mil jayenge sambhavtah.

    Out of 133 countries rated on indicators of well-being...
    CPIM.ORG
  • Ramendra Jenwar का. तिवारी आप भी कुछ बताइये ? Anand Prakash Tiwari
  • Ramendra Jenwar ओझा जी क्‍या गाँव गँवई के आदमी को ऎसी कोई जिज्ञासा होगी तो उसे भी आप पार्टी की वेबसाइट पर जाकर अपनी जिज्ञासा शाँत करने को कहेँगे या यह पार्टी भी बस सँचारक्राँति पार्टी बनकर रहा गई है...? आआप की तरह ..??क्‍या सारा सर्वहारा वर्ग नेट पर है ?
  • Sudhir Ojha यह बात अाप पे लागू नही होती अॊर न ही आप वहां से समझने मे अक्षम ही हॆं। बाकी गांव का आदमी जब आयेगा तो उसको बताया जायेगा जो पूछेगा।
  • Anand Prakash Tiwari जो सबसे सब कुछ हार चूका हो (सर्वहारा) उसे ही इन पार्टियो में रहने का हक है ।जिसके पास थोडा सा भी बुद्धि विवेक बचा हुआ दिखाई पड़ेगा ,उसे पार्टी से बाहर कर देगे ।
    समाज से हारे हुओ की कैसी तानाशाही ? अपने अंदर की भेड़ो पर चाहे जैसी शाही लाद दे ।भारतीय समाज
     के किस अंग में इनकी स्वीकृति है ? आज ये आत्मलीन अफीम चाट कर सो रहे हैं । कृपया इन्हें जगाने की कोशिश न करे ।
    &
    रही बात सैद्धांतिक चर्चा की तो फिर कभी बौद्धिक अड़ी पर ।इनके पास कौन सा प्लेटफार्म बचा है जहाँ बहस/चर्चा की गुन्जाय्स हो ?
  • Ramendra Jenwar कृपया आप भी जानकारी देँ गिरीष जी क्या सुधीर ओझा जी ने जो लिँक भेजा है उस पर मुझे मेरे सवालोँ के जो जवाब मिलेँगे उसे मैँ भारतीय परिप्रेक्ष्‍य मेँ समग्र वामपँथ का जवाब या एकीकृत दृष्‍टिकोँण समझ सकता हूँ ?? DrGirish Cpi
  • Ramendra Jenwar राय साहब आप तो अक्षरश: वही जवाब देँगे जो ओझा जी ने कहा...?? Prem Nath Rai
  • Ramendra Jenwar क्राँति जी...क्राँति पर..आप भी..??? Kranti Kumar Singh
  • Ramendra Jenwar विद्रोही जी सिर्फ लाइक से काम नहीँ चलेगा..टिप्‍पणी भी चाहिए.. Vijai Raj Vidrohi
    Unlike · Reply · 3 · 23 hrs
  • Ritika Agarwal सब कामरेडोँ को साँप सूँघ गया लगता है
    Like · Reply · 3 · 21 hrs
  • Zoya Ansari सीपीएम वाले कुछ बोले तो बाकी सबकी बोलती बँद वाह रे वामपँथियोँ बहस बँद कमरोँ मेँ तो पार्टी भी बस उतनी ही...
    Like · Reply · 2 · 18 hrs
  • Choksh Vibhu बणे सीधे खरे सवाल हैं यदि चुनाव बहुमत लोकतात्रिक बहुदलीय व्यवस्था में यकीन है तो प्रजाताँत्रिक समाजवाद से अंतर क्या है
    Like · Reply · 3 · 16 hrs
  • Choksh Vibhu कितने भारतीय कम्यूनिस्ट पैत्रिक सम्पत्ति उत्तराधिकार का त्याग किये है
    Like · Reply · 2 · 15 hrs
  • Vijai Raj Vidrohi (वस्तुतः 'साम्यवाद' को जो कि भारतीय वाङ्ग्मय की देंन है को विदेशी दृष्टिकोण से लागू करवाने की असफल कोशिशें ही इसकी विफलता का हेतु हैं। समय-समय पर इस ओर ध्यानाकर्षण करने का प्रयास करता रहा हूँ परंतु मेरी हैसियत ही क्या है जो उस पर गौर किया जाये?)http://communistvijai.blogspot.in/2015/04/blog-post_15.html
    Like · Reply · Remove Preview · 1 · 5 hrs
  • Vijai Raj Vidrohi वैसे अभी भी समय हाथ से निकला नहीं है अब भी संभल जाएँ और वास्तविक धर्म के मर्म को समझ कर जनता को जागरूक करने निकल पड़ें तो जनता लुटेरे अधार्मिकों के चंगुल से निकल सकती है।http://communistvijai.blogspot.in/2015/04/blog-post_11.html
    Like · Reply · Remove Preview · 1 · 5 hrs
  • Vijai Raj Vidrohi तो क्या देश की जनता सशस्त्र क्रान्ति का साथ देगी? क्या सशस्त्र क्रान्ति के लिए समय उपयुक्त है और वह सफल हो सकेगी? 1857 का उदाहरण सामने है तभी तो गांधी जी को 'सत्य-अहिंसा' का सहारा लेना पड़ा था। आज मार्कन्डेय काटजू साहब की गांधी-विरोधी लेखनी व गोडसे के महिमा-मंडन के परिप्रेक्ष्य में नीतियाँ निर्धारित करके जनता को जागरूक करने की नितांत आवश्यकता है तभी 'संघ' के कुचक्र को नष्ट किया जा सकेगा। केवल और केवल 'आर्थिक-आंदोलन' जब तक कि 'सामाजिक-जाग्रति' न उत्पन्न हो कोई क्रान्ति नहीं कर सकता है।http://communistvijai.blogspot.in/2015/04/blog-post_4.html
    Like · Reply · Remove Preview · 1 · 5 hrs
  • Ramendra Jenwar बहुत धन्‍यवाद विद्रोही जी आज ऎसी ही वैचारिक धार की कसौटी पर साम्‍यवाद को परखने की जरूरत है भारतीय परिप्रेक्ष्‍य को अनदेखा कर दूसरे देशोँ के आधार पर क्राँति जैसी कोई चीज सँभव नहीँ...
    Unlike · Reply · 1 · 5 hrs · Edited
  • Vijai Raj Vidrohi पूंजीवाद के समर्थक नेहरू जी ने बड़ी ही चालाकी से रूस से मित्रता करके भारतीय कम्युनिस्टों को प्रभाव हींन कर दिया। आज कम्युनिस्ट आंदोलन कई पार्टियों मे विभक्त होकर पूरी तरह बिखर गया है। कांग्रेस जहां कमजोर पड़ती है वहाँ RSS समर्थित भाजपा को आगे बढ़ा देती है। दोनों साम्राज्यवादी अमेरिका समर्थक पार्टियां हैं। ऐसे मे साम्यवाद के मजबूत होकर उभरने की आवश्यकता है परंतु सबसे बड़ी बाधा वे 'साम्यवादी विद्वान और नेता' खड़ी करते हैं जो आज भी अनावश्यक और निराधार ज़िद्द पर अड़े हुये हैं कि 'मार्क्स' ने धर्म को अफीम कह कर विरोध किया है अतः साम्यवाद धर्म विरोधी है।http://communistvijai.blogspot.in/2013/10/blog-post_13.html
    Like · Reply · Remove Preview · 5 hrs
  • Vijai Raj Vidrohi http://communistvijai.blogspot.in/2013/09/blog-post.html

    सम्पूर्ण वैदिक मत और हमारे अर्वाचीन पूर्वजों के इतिहास में...
    COMMUNISTVIJAI.BLOGSPOT.COM
    Like · Reply · Remove Preview · 5 hrs

*********************************
Facebook comments :



No comments:

Post a Comment

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.