Wednesday, 19 November 2014

जन नेता इंदिराजी ---Pankaj Chaturvedi


https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10204328995338387&set=a.3544322740135.144367.1634516462&type=1&theater
तब इंटरनेट नहीं था, टीवी भी नहीं था, लेाग इतने ज्ञानवान नहीं थे, उस दौर में लोकप्रियता, ताकतवर निर्णयों और विकास के नए माॅडल के साथ दिलों पर राज करने वाली, दुनिया की अब तक की सबसे लोकप्रिय नेता व देश की शान इंदिराजी का आज जन्‍मदिन है, जैसा कि सभी राजनेताओं के साथ होता है, कुछ कदम गलत भी होते हैं, उसके बावजूद उनके जैसा प्रभामंडल का, बगैर लागलपेट वाला, बगैर नौटंकी, मार्केटिंग, प्रोपेगोंडा के दुनिया पर छाप छोडने वाले नेता दुनिया में बहुत कम हुए हैं इस अवसर पर इंदर मल्‍होत्रा की पुस्‍तक पढने का सुझाव उन लोगों को दूंगा जो केवल नाम सुन कर गाली बकने के आदी हैं, जो केवल 'बकलोली' को देशप्रेम व लोकप्रियता मानते हैं

यहां इंदिराजी की बुंदेलखंड यात्रा का एक दुर्लभ फोटो डाल रहा हूं, खजुरोहो हवाई अड्रडे पर , इसमें आपको अर्जुन सिंह दिखेंगे, सत्‍यव़त चतुर्वेदी भी हैं जिन्‍हें तलाशना मुश्किल होगा, उस समय के कलेक्‍टर होशियार सिंह व कई ऐसे चैहरे जो स्‍म़तियों में भी नहीं हैं और यह फोटो उन लोगों के पास भी नहीं होगा जो इसमें हैं , जरा देखें कि वे कितनी कम सुरक्षा व्‍यवस्‍था के स्‍ज्ञाि चलती थीं और उन्‍हें भरोसा था कि वे जन नेता हैं

No comments:

Post a Comment

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.